करवा चौथ (karwa chauth) बस आने वाला है. ना सिर्फ करवा चौथ बल्कि इसके साथ ही और भी फेस्टिवल्स (festivals) आ रहे हैं. जैसे दिवाली, भाई दूज, वगैराह. ऐसे में शॉपिंग का मूड बनना तो लाजमी है.क्योंकि कपड़े आपके पास कितने भी नए रखे हो फिर भी एक ना एक साड़ी तो नई चाहिए ही होती है. क्योंकि ट्रेडिशनल तो लेडीज के पास बहुत मिल जाते है. लेकिन, ट्रेंडी होना भी बहुत जरूरी है. ये ध्यान रखना भी बेहद जरूरी है कि लुक रिपीट ना हो और ना ही किसी से मैच करें. ऐसे में हम आपके लिए बॉलीवुड में चल रहे करवा चौथ पर ट्रेंडी साड़ियों के बहुत से ऑप्शन्स लाए है.